खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी व महेशखूट पहुंच पथ परबत्ता थाना से लेकर स्टेट बैंक आगे तक चार घंटे तक अग्निपथ सेना बहाली को लेकर रहा जाम धीरे-धीरे यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लिए जिसे बाद परबत्ता प्रखंड परिषर के पुराने भवन मे तोड़ फोर, लोहिया भवन मे तोड़फोड़, परबत्ता थाना के दक्षिण मे लगे ट्रक को शीशा तोड़फोड़ किया गया इतना ही नहीं परबत्ता प्रखंड के आईटी मे प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन परबत्ता प्रखंड विकास पाधिकारी सह अंचल अधिकारी अखलेश कुमार ने सभी छात्रों कोई को गेट पर ही रोक लिया उसके बाद धीरे-धीरे आंदोलन उग्र रूप धर लिया जिसके बाद सेना बहाली के छात्रों ने ईटा पत्थर प्रशासन पर चलाने लगा जिसमे कि बीडीओ सह सीओ अखिलेश कुमार एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल, एसई पंचम कुमार राही,एसई रौशन कुमार एसई अशोक मंडल, होम गाड जवान राजीव कुमार ठाकुर, चौकीदार कैलाश ताती आदि जख़्मी हो गया है. वही स्थानीय प्रशासन के सहियोग से सभी जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इलाज कर उन्हें थाना भेज दिया गया. इधर उच्च अधिकारी के आदेश पर विडिओ ग्राफी मे जो छात्र उग्र आंदोलन कर रहे है.उसे विडिओ ग्राफी मे चिन्हित कर तुरंत गिरप्तार करें. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आवेदन पर गिरफ्तार युवक का पहचान छोटी लगार निवासी बृजेश कुमार व रितिक कुमार, इंग्लिश नगर निवासी सौरभ कुमार, बड़ी लगार निवासी जयशंकर कुमार, इंग्लिश नगर निवासी रमन कुमार राजा, कन्हैयाचक निवासी हिटलर कुमार, करना निवासी मिथुन कुमार आदि को पुलिस ने देर रात छपामारी कर गिरप्तार कर लिया है। न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है। वही जिसमे कि 23