खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरतखंड ओपी क्षेत्र के नयाबास लोनियाचक गांव में खपरैल के मकान बना हुआ था जो एक बकरी ने चढ़ कर खपड़ा को कर रहा था चूड़ कहने के लिए गया तो महिला के साथ किया मारपीट वही मारपीट मे दो महिला जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी का पहचान नयाबास लोनियाचक निवासी छटू मंडल कि पत्नी गीता देवी, राजेश मंडल कि 35 वार्षिय पत्नी ममता देवी के रूप मे किया गया है. वही स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि दोनों महिला का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.