खगड़िया :- जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कल रात, यहां पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक सैन्य अधिकारी बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे थे, जिसमें एक अधिकारी और एक जेसीओ समेत 6 सैन्यकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके तुरंत आर्मी कमांड हॉस्पिटल, उधमपुर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here