खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता बाजार मे धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि परबत्ता स्थिति राका तेमथा गांव के पास एलेक्स सेवा सदन मे बिना डॉ के कंपाउंडर ही ऑपरेशन कर लेकिन महिला का प्रशव करते हैं. इतना ही नहीं मडैया ओपी के सामने आर•डी हेल्थ केयर एवं वही कुछ दुरी पर शानवी हेल्थ केयर मे बिना डॉ के अवैध ऑपरेशन कर महिला का प्रशव करते है. इधर परबत्ता बाजार मे स्थिति एक भी अल्ट्रासाउंड मे रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. परबत्ता सीएचसी स्थिति के सामने पटना अल्ट्रासाउंड, राका तेमथा जीवनदानी अल्ट्रासाउंड, परबत्ता बाजार उमा अल्ट्रासाउंड मे बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड करते है आखिर रेडियोलॉजिस्ट के बिना खोलने का अनुमति दे दिया क्या जिला सिविल सर्जन के आदेश से यह अवैध नर्सिंग होम का अल्ट्रासाउंड चल रहा है आखिर इस खेल मे किसका भूमिका है। इतना ही नहीं बीते माह मे माँ गंगा हॉस्पिटल तोरण द्वारा के अन्दर एवं तेमथा स्थित बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल मे प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गया था जो आज तक कार्यवाही के नाम पर अवैध नर्सिंग को सील कर दिया है जो कि जीता जागता ग्रामीण नजर मे है। इधर सिविल सर्जन अमरनाथ झा ने बताया कि जो लिस्ट परबत्ता सीएचसी से भेजा गया था उसमे कुछ नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंडचल का नाम गायब था फिर से मांग किया गया है ओर बताते दे कि जो हॉस्पिटल सील किया गया है वही सील किया हुआ तस्वीर सहित सभी कागजत के साथ माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अगर कोई कह रहा है वह गलत है। ओर जो बिना डॉ के अवैध नर्सिंग होम व बिना रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड चल रहा है उसे भी सील किया जाएगा।