खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव गोड़ियासी गांव में वीते माह बच्चों बच्चों की लड़ाई में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट किया गया था वही इस कांड के एक आरोपी फरार चल रहा था. जिसमे की पुलिस कोई गुप्ता सुचना के आधार पर एक आरोपी को गिरप्तार कर लिए हैं वही आरोपी का पहचान नयागांव गोड़ियासी निवासी राजाराम मंडल के पुत्र पिंकेश मंडल के रूप में किया गया हैं. मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया की पिंकेश मंडल के विरुद्ध परबत्ता थाना में मामला दर्ज था जिसके पुलिस ने गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।