खगड़िया जिले के चौथम अंचल के हरदिया पुनर्वास के वार्ड-8 निवासी बीरवल पासवान की पत्नी सेखा देवी द्वारा अपने वास की जमीन पर गलत तरीके से बिना जांच के ही दूसरे व्यक्ति को पर्चा देने की शिकायत पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पीड़ित सेखा देवी व उनके पति बीरवल पासवान ने सीओ पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि की और इस संबंध में जांच अधिकारी को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए। पीड़ित ने पूरा घर घुमाते हुए बताया कि हम लोग वर्षों से यहां बसे हुए हैं और सीओ ने पूर्व मुखिया के पत्नी से पर्चा दे दिया। परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि मामले की जांच कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट अभी तैयार नहीं किया गया है, शीघ्र ही जांच रिपोर्ट बनाकर एडीएम को सुपुर्द कर देंगे।सीओ ने मेरे घर की जमीन का काट कर दे दिया पर्चा पीड़ित सेखा देवी ने जांच अधिकारी को जांच के दौरान बताया कि बीते वर्ष 2011 से 2016 तक पंचायत के मुखिया रह चुके त्रिवेणी पासवान की पत्नी इंदू देवी के नाम से चौथम सीओ ने मेरे घर के जमीन का पर्चा काटकर दे दिया और जब सीओ से इसकी शिकायत करने गए तो मेरे साथ अंचल कार्यालय में मेरे साथ बदसलूकी की। उन्होंने जांच अधिकारी को बताया कि पूर्व मुखिया का घर वार्ड नंबर 7 कमरी डिगरी में है। जबकि वार्ड नंबर 8 हरदिया पुनर्वास में उनको पर्चा दे दिया गया है। विजय कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता खगड़िया ने बताया की डीएम को सुपुर्द करूंगा जांच रिपोर्ट जांच के निर्देश मिले थे, मामले गुरुवार को जांच किया गया है। अभी जांच रिपोर्ट बनाया नहीं हूं। रिपोर्ट बनाकर मैं एडीएम को सुपुर्द कर दूंगा।