बिहार में नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार संपन्न हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिनमें से आरजेडी 16, जेडीयू 11, कांग्रेस से दो, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली. मंत्रियों के शपथ बनते ही अब विभागों का बंटवारा हो गया है. इसी के साथ मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है.बता दें कि जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद नाराज होकर पटना से बाहर चले गए. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं कराया, जिससे वे नाराज हैं. इसी के साथ अब जेडीयू के चार और विधायकों की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. सभी चारों विधायक मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह से भी दूर रहे. इस दौरान इन सभी नाराज विधायकों ने एक बैठक भी की.जेडीयू के नाराज विधायकों में डॉ संजीव कुमार (परबत्ता), पंकज मिश्रा (रून्नीसैदपुर), सुदर्शन (बरबीघा), और राज कुमार सिंह (मटिहानी) शामिल है. बताया जाता है कि ये सभी विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं पहुंचे थे. इनमें से जेडीयू के परबत्ता डॉ संजीव कुमार ने एक ट्विट करते हुए विधायकों की फोटो के साथ लिखा – ”तुम से पहले वो जो शख्स यहां तख्त-नशीं था, उस को भी अपने खुदा होने पे इतना ही यकीं था.”

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here