खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत फिटर मे देर रात होते ही बिजली गायब हो जाता है.वही परबत्ता नगर पंचायत के कुछ जगहों पर दूसरा फिटर लगा हुआ है जहाँ उस फिटर का अंधी या वारिश मे बत्ती तक गुम नहीं होता है. वही खास कर परबत्ता फिटर मे हल्की अंधी या वारिश मे बिजली की समस्या उत्तपन हो जाता है। वही बिजली के आला अधिकारी मुस्तैदी से काम करते हैं. वहीं परबत्ता फिटर के लाइनमैन सोये रहते है बिजली कहाँ गया कोई पता नहीं कभी किसी ने पूछ भी लिया तो कहा जाता है की लोड सेटिंग किया जा रहा है. लेकिन परबत्ता फिटर मे उपभोक्ता को लगातार समस्या कब ख़त्म होगा यह कहना संभव है। मौके पर जिला परिषद जयप्रकाश यादव ने बताया की बिजली विभाग अधिकारी एवं खास कर लाइन में पर जमकर निदा एवं वरसे. वही बताया की बिजली विभाग के अधिकारी बिजली की समस्या नहीं करते हैं वह पर तैनात कुछ लाइन मे या फिटर मे तैनात कर्मी करते हैं ओर सुनन्न परता हैं अधिकारी को वही इसी तरह पूर्व मे किया जा रहा था तो उस कर्मी को परबत्ता फिटर से हटा दिया गया था ओर बिजली की समस्या ठीक था लेकिन फिर कुछ दिनों से लगातार 01:00 बजे रात्रि से बिजली की समस्या बना हुआ है। मौके पर कुछ स्थानीय लोगो ने बिजली की समस्याओ को लेकर परबत्ता फिटर मे तैनात कर्मी को हटाने की मांग करते हैं ताकि परबत्ता फिटर की समस्या दूर हो सके। मौके उच्च अधिकारी ने बताया की जल्द से परबत्ता फिटर का बिजली का समस्या दूर किया जाएगा।