खगड़िया जिले के परबत्ता सीएचसी के क्षेत्र मड़ैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव मे मे बीते माह 22 अक्टूबर को ग्रामीणों के द्वारा एनएम प्रभा कुमारी के बिरुद्ध परबत्ता सीएचसी प्रभारी को आवेदन देकर कार्यवाही करना का मांग किया था लेकिन परबत्ता सीएचसी के अधिकारी ने निपा पोती करने लगे हुए है. बताते चले की एनएम द्वारा सुई वाले कार्ड का जबरदस्ती किसी 200 किसी से 300 रुपए किसी से 400 रुपए लेता है वही आशा द्वारा बोलने पर एनएम झगड़ा करने लगता लगता वही बीसीजी के सुई मे भी 200 रूपये लेता है ओर ठीक से सुई नहीं देता है. देता है तो बच्चे को उस जगह बहुत ज्यादा फूल जाता है. वह बीमारी का रूपये लेकिन लेता है. वही एनएम द्वारा ब्लड टेस्ट करने ओर गर्वती महिला से 70 रूपय लेता है. यह आरोप हमारे संवाददाता नहीं लगा रहा है। यह आरोप इस्लामपुर के ग्रामीणों ने लगाया है। मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की इस्लामपुर के 50 ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। एनएम प्रभा कुमारी को स्पष्टीकरण पूछा गया है लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं दिया है आगे की कार्यवाही के लिए जिला रिपोर्ट भेज दिया गया है।