खगड़िया में रविवार की रात अलाव से धधकी आग ने पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे पांचों घरों में रखे सामान सहित बाइक और एक किराना दुकान जलकर राख की ढ़ेर में तब्दील हो गया। घटना गोगरी थाना क्षेत्र स्थित गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के छोटी मलिया गांव की है। जहां आग लगने से 5 घर सहित कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी की घटना में छोटी मलिया गांव के नौगत शर्मा के पुत्र छेदी शर्मा व रघु शर्मा, सियाराम शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा और आनंदी शर्मा के पुत्र सुधीर शर्मा एवं अन्य लोगों का घर जल गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी के घर में रखे कई कीमती सामान मोटरसाईकिल एवं किराना दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की देर शाम को सियाराम शर्मा के घर में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव ताप रहे थे। फूस का घर होने के कारण आग धीरे-धीरे घर को भी अपने आगोश में ले लिया। जबतक आगजनी की घटना घरवालों ने देखा। तबतक काफी लेट हो गया था। आग के लगने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों की सूझबूझ एवं प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग पर काबू पाते पाते सुधीर शर्मा की दुकान, सियाराम शर्मा का मोटर साईकिल व घर व रघु शर्मा व छेदी शर्मा एवं सुभाष शर्मा के कई सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना में लाखों की क्षति होने की बात बताई जा रही है। हालांकि आगजनी की सूचना के बाद जबतक अग्निशामक वाहन भी पहुंची, तबतक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। सीओ रंजन कुमार ने कहा कि आकलन के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। 2 घंटे की मशक्कत बाद पाया आग पर काबू. बताते चलें कि जिस घर में पहले आग लगी वह फूस का बना हुआ था। जिससे उठी आग की लपटें भयाभय रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक आसपास के घरों में आग फैलने लगा। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर उधर भागते हुए आग पर काबू पाने की जुगत में लगे रहे। काफी मशक्कत बाद करीब दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।