खगड़िया /परबत्ता प्रखंड के विभिन्न गांवों में ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयाI अंतिम नमाज के उपरांत हर उम्र के लोगो ने अपने बीच के हर जिले शिकवे भूलकर गले से गले मिले तथा एक दुसरो को ईद मुबारक की बधाइयां दियाI गुरुवार के सुबह होते ही पिपरा लतीफ, मोजादीदपुर, कुल्हड़िया आदि ईदगाहो पर राजेदारो की भीड़ लगने लगा और देखते देखते ही ईदगाहों पर लोगो की खचा खच भड़ा उमर पड़ीI जहाँ इस मौके पर महिलाओं की काफी भीड़ थी वही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्टेट के आलावे विभिन्न थानों के अधिकारी व पुलिस जमे हुवे थेI कुल मिलाकर ईद उल फितर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयाI
वैसे तो प्रखंड के मोजाहिदपुर, पिपरा लतीफ, कुल्हड़िया भरतखंड के ईदगाहों पर ईद उल फितर के मौके पर रोजेदारों की भीड़ होती है लेकिन पिपरालतीफ ईदगाह का एक अलग ही ऐतिहासिक महत्व हैI इस ईदगाह पर एक दर्जन से अधिक गांवों से अंतिम नमाज के लिए एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग आया करते हैI बताया जाता है कि पौराणिक पिपरालतीफ ईदगाहों पर देवरी, पिपरालतीफ, बैसा, बलहा, मड़ैया, डुम्मरकोठी, इस्लामपुर, घसकपुर, मड़ैया आदि के हजारों की संख्या में लोग आया करते है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here