क्राइम न्यूज़ एडिटर गुरुदेव कुमार

खगड़िया में डूबने से मौत की घटना अभी भी कम नहीं हुई है. खगड़िया में दिवाली के दिन एक युवक गंगा की उपधारा में नहाने के दौरान डूब गया. नदी में गहरे पानी में युवक समाकर लापता हो गया है. गुरुवार को गोताखोरों को बुलाया गया लेकिन अंधेरा होने की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा. युवक के परिजनों में कोहराम मचा है. लापता छात्र आदित्य भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव का निवासी है जो खगड़िया जिले में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था.गंगा की उपधारा में डूबा युवक लापतापरबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा में एक 17 वर्षीय युवक नहाने के दौरान पानी की गहराईयों में समा गया. इस बात की जानकारी घरवालों को उस वक्त मिली जब उसके मोबाइल पर लगातार कॉल किया जा रहा था और उसका जवाब नहीं मिल पा रहा था. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत स्थित करना गांव निवासी साहेब सिंह के नाती और भागलपुर निवासी संजीव कुमार सिंह का पुत्र आदित्य कुमार गुरुवार सुबह घर से गंगा स्नान की बात कह कर निकाला. लेकिन दोपहर बाद भी नहीं लौटा तो घर वालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. कई बार उसके मोबाइल पर कॉल कॉल किया गया लेकिन आदित्य के द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा था.घाट पर मिले चप्पल, मोबाइल और साइकिल वगैरहजब आदित्य से संपर्क नहीं बना तो दोपहर में आसपास के घर वाले अगुवानी घाट पहुंचे. वहां नदी किनारे आदित्य का कपड़ा, मोबाइल, चप्पल एवं उसकी साइकिल दिखी. आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. घर वालों ने आशंका जताई कि नहाने के दौरान नदी में आदित्य डूब गया है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस एवं अंचल प्रशासन को दी गयी. हालांकि दीपावली का पर्व एवं शाम हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची सकी.मां की मौत के बाद ननिहाल में ही रहता था आदित्यलोगों ने फिलहाल स्थानीय गोताखोरों को बुलाया लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें भी वापस लौटना पड़ा. इधर गंगा घाट पर मौजूद परिजन बदहवास थे. बताया गया की तीन भाइयों में सबसे छोटा आदित्य दसवीं का छात्र था और वह भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव का रहने वाला है बचपन में आदित्य के मां के निधन के बाद से ही उसका पालन पोषण उसके ननिहाल में ही हुआ और यही रहकर फिलहाल उसने दसवीं की पढ़ाई पुरी कर आगे की पढ़ाई में जुटा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here