परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता नगर पंचायत के मध्य विद्यालय गोविन्दपुर में शिक्षा विभाग के द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई है।इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधान से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पी०एम० पोषण योजना, खगड़िया के द्वारा मध्य विद्यालय गोविन्दपुर के प्रधानाध्यापक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि दिनांक 26.11.2024 को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, परबत्ता द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। bi 7iनिरीक्षण के क्रम में मध्याहन भोजन योजना पंजी सहित किसी भी प्रकार का अभिलेख विद्यालय में नहीं पाया गया। चावल एवं राशि उपलब्ध रहने के बावजूद मध्याह्न भोजन बन्द पाया गया,जबकि दोपहर आई वी आर एस में दिनांक 26.11.2024 को 76 बच्चों को मध्याह्न भोजन लाभांन्वित दर्शाया गया।मध्याह्न भोजन को गैस चूल्हा के माध्यम से तैयार नहीं किया जा रहा था जबकि विभागीय निदेशानुसार गैस आधारित कुकिंग किया जाना है। निरीक्षण तिथि को 82 छात्र/छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी जबकि भौतिक रूप से एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। डी०पी०ओ ने कहा है कि उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि विद्यालय / मध्याहन भोजन संचालन में लापरवाही बरती गई है एवं छात्र/छात्राओं का फर्जी उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना के चावल एवं राशि का गबन किया गया है। प्रधान रुपेश कुमार को निदेश दिया गया है कि 24 घन्टे के अन्दर उपरोक्त संदर्भ में बिन्दुवार स्पष्टीकरण एवं माह अगस्त 2024 से नवंबर 2024 तक के मध्याह्न भोजन पंजी एवं अंडा/फल पंजी की सत्यापित छायाप्रति डी०पी०ओ कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा के अन्दर स्पष्टीकरण अप्राप्त या असंतोषजनक रहने की स्थिति में आपके विरूद्ध राशि वसूली की कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई की बाध्यता होगी।बताते चलें कि मध्य विद्यालय गोविन्दपुर में मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता की प्रमाणित शिकायत का यह पहला मामला नहीं है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here