खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के कर्णा गांव से वीते दिन सोमवार को देर शाम एक किशोर युवक लापता होने का मामला प्रकाशन में आया है। बताते चले कि लापता युवक जा पहचान कर्णा गांव निवासी मिथलेश शर्मा के 13 वार्षिय पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ भानो कुमार के रूप में बताया जा रहा है। वही लापता युवक का परिजनों ने बताया कि सोमवार को देर शाम प्रशांत कुमार बारिश में नहाने के बाद उसका कोई अता-पता चला है। इधर मौके परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में मामला दर्जा दर्जा कर जाँच में जुटी है। जल्द हि बरामद कर लेंगे।