परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के कज्जलवान गांव में वीते वर्ष 2024 में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक युवक जख़्मी हो गया था। वही इलाज के दौरान युवक को बुधवार कि देर दोपहर मृत्यु हो गया है। वही मृत युवक का पहचान कज्जलवान निवासी मुरचन मुनी के 20 वार्षिय पुत्र सीताराम कुमार के रूप में बताया जा रहा है। इधर घटना कि सूचना परबत्ता पुलिस को मिलते हि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजने कि प्रक्रिया में लग गई। इधर मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया है। वही परिजनों द्वारा लिखित आवेदन पुलिस जाँच में जुटी है।