परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के खजरैठा में निर्माणाधीन पोखर में काम कर रहे ट्रैक्टर चालक एवं उपचालक जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान खजरैठा निवासी माधव कुमार के 14 वार्षिय पुत्र आयुष कुमार एवं दीपक कुमार के 17 वार्षिय पुत्र आयुष कुमार के रूप में बताया जा रहा है। बताते चले की खजरैठा गांव के पास पोखर का निर्माण में लगे ट्रैक्टर मिट्टी डोने का काम कर रहा था जिसमे की ट्रैक्टर पलटने से जख़्मी हो गया है। इधर ट्रैक्टर चालक एवं उस पर बैठे व्यक्ति इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर मौके पर परबत्ता सीएचसी में तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया की दोनों व्यक्ति को इलाज किया गया है लेकिन इलाज के स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।