खगड़िया। परबत्ता/बेलदौर प्रखंड के अलग-अलग गांव में शारदीय नवरात्र का पर्व सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को बेलदौर थाना में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील किया। वहीं पूजा या विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगे रहने की जानकारी देते हुए उलंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को हर हाल में तय रूट व तिथि को चिन्हित घाट व जलाशय में मूर्ति विसर्जन कराने को कहा गया। साथ ही मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के तैनात रहने की जानकारी दी। वहीं मेला में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों व शराबी की पुलिस से शिकायत करने को कहा गया। ज्ञात हो कि बेलदौर प्रखंड के अलग-अलग आठ गांव में दुर्गा पूजा के अवसर दो दिवसीय मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसकी तैयारी जोरों पर है। बैठक में एसआई जयप्रकाश सिंह, मुरारी कुमार, एएसआई उदय कुमार मंडल, मुखिया गौरीशंकर शर्मा, दिनेश यादव, विरेंद्र सहनी उर्फ कारे सहनी, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, अशोक मंडल के साथ सभी पूजा समिति के अध्यक्ष मौजूद थे। वही दूसरी ओर परबत्ता में प्रखंड के अलग-अलग गांव में शारदीय नवरात्र का पर्व सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को बेलदौर थाना में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की अपील किया। वहीं पूजा या विसर्जन में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगे रहने की जानकारी देते हुए उलंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को हर हाल में तय रूट व तिथि को चिन्हित घाट व जलाशय में मूर्ति विसर्जन कराने को कहा गया। साथ ही मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के तैनात रहने की जानकारी दी। वहीं मेला में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों व शराबी की पुलिस से शिकायत करने को कहा गया।मौके पर एसआई पंचम कुमार राही,एसआई रणधीर कुमार एवं परबत्ता प्रखंड क्षेत्र स्थानीय प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।