खगड़िया/ परबत्ता प्रखंड प्रखंड के परबत्ता सीएचसी में 281 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जाँच किया गया है। इधर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को गर्भवतियों की जांच के लिए एएनसी जांच शिविर स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाता है। इसी के तहत सोमवार को परबता सीएचसी में एएनसी जांच शिविर लगाया गया। जहां सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गयी। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, संपूर्ण डायट आदि की जानकारी दी गयी। परबत्ता सीएचसी में लगे एएनसी जांच शिविर में सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांच की गयी। शिविर में कुल 281 गर्भवती महिलाओं का हेल्थ जांच किया गया। इसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की 3 गर्भवती मिली। सोमवार को एएनसी जांच शिविर में डॉ डेजी भरती ने कुल 281 गर्भवतियों की जांच की। गर्भवती महिलाओं का हाइट, वजन, बीपी, सुगर, सीबीसी सहित अन्य जांच की गयी। उन्होंने बताया कि शिविर में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की 3 गर्भवती मिली, जिसकी चिकित्सक के निर्देश पर दोबारा सभी प्रकार की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि जो एचआरपी वाली गर्भवती मिली है. उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र की आशा द्वारा समय-समय पर किया जायेगा। मौके पार्टी तैनात डॉ डेजी भारती,अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, कंचन कुमारी, रूपम कुमारी करना, सौरभ कुमार एलटी, सपना कुमारी, रूपम कुमारी यदुवंश नगर, भारती कुमारी, कुंदन कुमार जीएनएम आदि उपस्थित थे।