खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सीएचसी परबत्ता में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गई। शिविर में महिला चिकित्सक को रहना था लेकिन उपस्थित नहीं थे। वही मौके पर शिविर में पुरुष चिकित्सक डॉ निरंजन कुमार उपस्थित थे. स्टाफ नर्स , गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की जांच कर जरूरी चिकित्सा परामर्श दिए। इसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताईं। यह शिविर प्रत्येक माह की 09 तारीख को सीएचसी में अवश्य लगाना है। इसमें गांव से आशा गर्भवती महिलाओं को लाकर उनकी प्रसव पूर्व एएनसी जांच कराएंगी ताकि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सके और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर विराम सुनिश्चित हो सके। एएसी जाँच शिविर में गर्भवती महिला का नास्ता के नाम पर घटोला सूत्रों के अनुसार बताया जाता हैं की एक गर्भवती महिला पर नास्ता के लिए लगभग 50 रूपये खर्च बिहार सरकार करते हैं। लेकिन गर्भवती महिला को नास्ता के नाम पर दो केला, एक सेव, एक संतरा मिलता हैं। मौके पर गर्भवती महिला मोजाहिदपुर निवासी प्रियंका कुमारी, तेमथा राका निवासी पूसम कुमारी, ख़ुशी कुमारी, ब्यूटी कुमारी आदि ने बताया की दो घंटा से बैठे- बैठे बोर होने के बाद 10:30 बजे डॉ एवं स्टाफ नर्स पहुचे हैं जाँच के लिए लेकिन जबकि ओपीडी अस्पताल खुलाने का समय 08:00 से आगे कोई समय सीमा नहीं रहता है की कब तक चलेगा। इतना ही नहीं नास्ता के नाम पर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को एक सेव, एक संतरा और दो केला दिया गया हैं। मौके पर सीएचसी महिला चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश ने बताया की मौसम के अनुसार सीजनली फल दिया जाता हैं। वही पूछने पर उन्होंने बताया की कुछ टेक्निकल के कारण डॉ एवं स्टाफ नर्स समय पर नहीं पहुंच पाया था।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here