खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता सीएचसी क्षेत्र में पांच अल्ट्रासॉउन्ड सुचारु रूप से चल रहा है लेकिन इन पाचो अल्ट्रासॉउन्ड में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है. वही वीते माह में परबत्ता सीएचसी के अधिकारी को आदेश दिया गया था की परबत्ता प्रखंड क्षेत्र चल अल्ट्रासॉउन्ड को जाँच कर सील करने की प्रतिक्रिया किया जाय लेकिन परबत्ता परबत्ता सीएचसी के अधिकारी एवं अल्ट्रासॉउन्ड संचालक के द्वारा जिला के आदेश को अल्ट्रासॉउन्ड से नजराना देकर आदेश को बस्ते में बंद कर दिया गया है। वही परबत्ता सीएचसी के क्षेत्र में अल्ट्रासॉउन्ड परबत्ता इंडिया एटीएम के बगल में उमा अल्ट्रासॉउन्ड, परबत्ता सीएचसी के सामने पटना अल्ट्रासॉउन्ड, परबत्ता राका तेमथा रोड जीवनदानी अल्ट्रासॉउन्ड, मडैया दुर्गा स्थान जे पास निदान अल्ट्रासॉउन्ड, मडैया ओपी के कुछ ही दुरी लक्ष्मी अल्ट्रासॉउन्ड सुचारु से चालू है ओर अभी तक परबत्ता के अधिकारी को इन अल्ट्रासॉउन्ड संचालक पर कार्यवाही नहीं किया गया है. वही बीते माह में पटना अल्ट्रासॉउन्ड संचालक द्वारा गलत रिपोर्ट दे रहा हैं वही परिजनों ने बताया की इंद्रानगर रूपोहली निवासी गुड़िया देवी ने 23 मार्च 2023 को पटना अल्ट्रासॉउन्ड में किया गया था लेकिन उनके रिपोर्ट पर लिखा हुआ हैं की एक बच्चे को जन्म देंगे लेकिन उन्होंने दो बच्चे को जन्म दिया हैं। वही वीते दिनों कन्हैयाचक निवासी सबनम कुमारी ने पटना अल्ट्रासॉउन्ड में 02 मई 2023 कराया जिसमे की उनके रिपोर्टए लिखा गया हैं एक बच्चे को जन्म देंगे. इससे परिजन संतुष्ट नहीं हुआ तो 05 जून 2023 को पटना अल्ट्रासॉउन्ड में फिर अल्ट्रासॉउन्ड करावाया फिर भी उनके रिपोर्ट में लिखा है की एक ही बच्चों को जन्म देंगे लेकिन मरीजों ने दो बच्चे को जन्म दिया है वही इस घटना को लेकर परबत्ता के सीएचसी के अधिकारी पुरे रूप से मामलू है। ओर इतना ही नहीं संवाददाता के नाम सुनकर अधिकारी ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लेता है। मौके पर परबत्ता के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जय प्रकाश यादव ने बताया की परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में पांच अल्ट्रासॉउन्ड अवैध रूप से चल रहा है लेकिन परबत्ता सीएचसी के अधिकारी गहरी निंद्रा में सोइ हुई है. मेने बीते माह में भी जिला परिषद के मीटिंग ने जिला अधिकारी को भी कहा था की परबत्ता सीएचसी के क्षेत्र अल्ट्रासॉउन्ड जो रहा है उसे ररेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध क्यों नहीं ओर बड़ी पैमाने पर जिला में कुकर मुत्ते की तरह अल्ट्रासॉउन्ड का लसेंस दे दिया गया है वह भी बिना जाँच किया हुआ, मौके पर खगड़िया के सिविल सर्जन ने बताया की जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाएगा।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here