खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता मे शादी विवाह के इस सीजन मे एक अजीवगरीब मामला सामने आया है। वही दुल्हन पक्ष के लोगो सारी तैयारीयों पूरी कर दरवाजे पर बारात आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन दूल्हा वाले नहीं आए।काफी मान मनौव्वल के वाद भी दोनों पक्षों के बीच बात नहीं वनी, थक हार कर लड़की वाले ने लड़का पक्ष के विरुद्ध स्थानीय थाना मे लिखित आवेदन प्राथमिक दर्ज किया है। इधर पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए पुलिस जाँच मे जुट गया है। बताते चले की नगर पंचायत परबत्ता निवासी लड़की की 68 वर्षीय पिता राजीव कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा की पुत्री काल्पनिक नाम प्रिया भारती की शादी बीते दिन 21 अप्रैल को निर्धारित की गई थी। वही विवाह मुंगेर जिले सादर बाजार निवासी मनोहर के पुत्र संजय कुमार से होनी थी। इधर दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं पहुंचे ओर नाहीं ही इसकी सूचना पूर्व दिए गए। पीड़ित व्यक्ति ने कहा की वर पक्ष के सारी मांगे पूरी कर दिए थे। उपहार स्वरूप नगद राशि एवं जेवर, दूल्हे के कपड़े के लिए अलग से 1 लाख 20 हजार रुपए सहित अन्य घरेलु सामान भी, लेकिन उसके बाद भी दूल्हा पक्ष के लोगो द्वारा धमकी भरे अंदाज मे कई अतिरिक्त सामानों की फेररिस्त रख दी। वही वर पक्ष ने कहा की अगर सभी सामान समय पर नहीं दिया गया तो बरात लेकर नहीं आएगे. हालांकि दुल्हन पक्ष के परिजनों ने इसे हल्के मे लिया।जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया की महिला सहित चार पर प्राथमिक की दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद आरोपी पाया जाता है तो उसके बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here