हाइलाइट्स

टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है
दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी
इस दौरे पर केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए टीम इंडिया केएल राहुल की अगुआई में हरारे पहुंच गई है. केएल राहुल चोट और कोरोना से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. एशिया कप से पहले उनके पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका होगा. क्रिकेट जिम्बाब्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम के हरारे पहुंचने का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, वो यहां आ गए हैं….टीम इंडिया 3 वनडे खेलने के लिए हरारे पहुंच गई है. 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीनों वनडे खेले जाएंगे.

क्रिकेट जिम्बाब्वे ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, पेसर मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. इससे पहले, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि पहले जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. लेकिन, बीसीसीआई ने दौरा शुरू होने से पहले केएल राहुल को फिट होने के कारण टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया.

केएल राहुल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. इस चोट से उबरने के दौरान उन्हें कोरोना हो गया था. इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे.

Asia Cup से पहले बाबर आजम को मिला बड़ा सम्मान, नीरज चोपड़ा के दोस्त का भी बढ़ा मान

IND vs ZIM: कोहली और बाबर की तुलना पर जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर ने कहा- वे वुड्स और मुहम्मद…

लक्ष्मण कोच बनकर टीम के साथ आए हैं
भारत को 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है. इसी वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भेजा गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए हैं. वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं गए हैं. उनके स्थान पर एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और उनका सपोर्ट स्टाफ टीम के साथ जिम्बाब्वे गया है. जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश को घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए युवा खिलाड़ियों के लिए जिम्बाब्वे का यह दौरा आसान नहीं रहेगा.

Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india



Source link

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here