खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र परबत्ता बाजार मे बिहार दरोगा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर एआईएसएफ परबत्ता, अंचल इकाई खगड़िया ने तोड़न द्वार से प्रतिरोध मार्च निकाला और थाना चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जिला सचिव प्रशांत सुमन ने किया । पुतला दहन के बाद प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल और अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली मेहनती छात्रों के भविष्य में साथ भद्दा मजाक है जिसे एआइएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर उपस्थित ऑल इंडस्ट्रियल फेडरेशन के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं होता है जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है। भ्रष्टाचार और एग्जाम सेटिंग का पूरा का पूरा तंत्र पूरे बिहार में फैला हुआ है। हर क्षेत्र में शिक्षा माफिया और दलाल है। दलाल का चेहरा भी आम जनता से छुपा हुआ नहीं है। नितीश कुमार की सरकार और उसके पदाधिकारीयों ने एक मेकैनिज्म तैयार किया है जिस मेकैनिज्म का उद्देश्य हर परीक्षा में धांधली करवाना और रुपया कामना है । गरीब छात्र-छात्राओं को नौकरी से वंचित करना है।ऐसे स्टूडेंट जिनके पास लाखों का रकम नहीं है वह रोजगार से वंचित हो रहे हैं। इससे भी बड़ी विडंबना इस बात की है कि पीड़ित छात्र अपनी ही लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर नहीं उतर पाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि अगर आंदोलन करेंगे तो हमारे ऊपर एफआईआर हो जाएगा और नौकरी लेने में दिक्कत होगा। मौके पर अंचल उपाध्यक्ष राहुल यादव, शिवम कुमार, अभिनव आर्या, गोलू, आर्यन, कृष्णा, अंकित, सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

अंग्रेजी :- AISF Parbatta, zonal unit Khagaria took out a protest march from Todan Dwar and burnt the effigy of Nitish Kumar at the police station chowk regarding the issue of Bihar Inspector exam question paper leak in Parbatta Bazaar area of Khagaria/Parbatta block. The protest march was led by District Secretary Prashant Suman. After burning the effigy, a protest meeting was organized which was jointly presided over by District President Anurag Kumar Anmol and Zonal President Bittu Mishra. Addressing the gathering, State Secretary Board member Sushil Umaraj said that continuous rigging in competitive examinations is a cruel joke on the future of hardworking students which AISF will not tolerate. District Secretary of All Industrial Federation, Prashant Suman, who was present on the occasion, said that there is no examination whose question paper is not leaked. The entire system of corruption and exam setting is spread throughout Bihar. There is education mafia and brokers in every field. The face of the broker is also not hidden from the general public. Nitish Kumar’s government and its officials have prepared a mechanism whose objective is to rig every examination and earn money. Poor students are to be deprived of jobs. Students who do not have lakhs of rupees are being deprived of employment. The bigger irony is that the aggrieved students are not able to take to the streets to fight their own battle because they fear that if they protest, an FIR will be lodged against them and there will be difficulty in getting jobs. Dozens of students including Zonal Vice President Rahul Yadav, Shivam Kumar, Abhinav Arya, Golu, Aryan, Krishna, Ankit were present on the occasion.

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here