खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही चार बाईक को भी जप्त किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गोगरी डीएसपी रमेश कुमार को इनपुट मिला था कि परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग के उसरी टोला में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर परबत्ता थाना की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह चिन्हित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान तीन निर्मित देसी पिस्टल, पांच अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने का कई औजार बरामद किया. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही चार बाईक को भी पुलिस ने जप्त किया है. मामले पर गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. दो अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 देसी कट्टा, .315 बोर का 8 जिन्दा कारतूस, 16 बैरल पाइप, 4 बेस मशीन, 5 रेती, 6 छोटा छेनी, 2 पिलास सहित कई अन्य उपकरण बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्थानीय कैलाश शर्मा, निखिल शर्मा, आशिक कुमार, रूपेश कुमार सहित भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद मोइन को हिरासत में लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बहरहाल पुलिस अवैध हथियार निर्माण करने में संलिप्त लोगों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दी है. छापेमारी दल में परबत्ता के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, अजय कुमार, दीपक कुमार सहित एसटीएफ व क्यूआरटी के जवान एवं महिला पुलिस बल दस्ता शामिल थे।