खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार पंचायत में बीते दिनो के अंतराल में युवती सहित दो का अपहरण हो चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी की गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो सकी है। इस घटना में 5 सितंबर को एक युवती का अपहरण कर लिया गया। इस गुत्थी को सुलझाने में सफल भी नहीं हो सकी थी की 9 सितंबर को भागलपुर से लौट रहे एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। हालांकि दोनों अपहरण की घटना में जहां युवती के अपहरण की घटना में इसी गांव के आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध व युवक अपहरण के मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बीते दिन जो घटना हुई है उसे घटना में पुलिस जांच कर रही है जल्द ही बरामद कर लेंगे।