खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में अवैध मिनीगन फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहें आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरप्तार आरोपी का पहचान डुमरिया बुजुर्ग निवासी अंजनी राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में बताया गया है। बताते चले की बीते वर्ष 05 नवंबर को परबत्ता थाना को सूचना मिला की डुमरिया बुजुर्ग उसरी टोला स्थित चिन्हित जगह कैलू शर्मा तथा जयप्रकाश शर्मा अपने घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री स्थापित किया किये हुए हैं। जो की यहाँ छोटे छोटे देशी अग्नेयात्र बनाने वाला कल पुर्जा से पूर्ण रूपेण देशी अग्नियात्र का निर्माण कर अपने मन माफ़िक बिहार के बाहर सप्लाई करते है। पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया तो दोनों के घर से अवैध अग्नेयात्र गोली तथा अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का भारी पैमाने पर उपकरण सामान बरामद किया गया था। इस मामले पुलिस के द्वारा आधे से अधिक व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था। मौके पर परबत्ता थाना प्रभरी अरविन्द कुमार ने बताया की बीते वर्ष मिनी गन फैक्ट्री के मामले में थाना मामला दर्ज किया गया था। जिसमे की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहें आरोप को गिरप्तार कर लिया है। वही गिरप्तार व्यक्ति को न्यायालय के अभिरक्षक भेजा दिया गया है।