क्राइम न्यूज़ एडिटर गुरुदेव कुमार
खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के इन्द्रनगर रूपोहली गांव में दो पक्षों के बीच बात-बात को लेकर जमकर मारपीट किया गया है। जिसमे की महिला सहित तीन जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान इन्द्रनगर रूपोहली निवासी संतोष चौरसिया की पत्नी मीणा देवी, दयानन्द चौरसिया के पुत्र राजेश चौरसिया, राजेश चौरसिया की पत्नी मीणाचुली देवी आदि के रूप में किया है। वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर मौके पर सीएचसी में तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया की सभी जख़्मी व्यक्ति को इलाज किया गया है इलाज के बाद सभी घर भेज दिया गया है।