खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के महेशलेट मोर एवं सलारपुर चौक के बीच कुल्हाड़ीया गांव में शनिवार के देर शाम को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एवं एक पक्ष के लोगो ने किया चाकू से हमला जिसमे की चाकू से चार व्यक्ति जख़्मी होगा गया था वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिया परबत्ता सीएचसी लाया गया हैं वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान कुल्हाड़ीया निवासी पवन कुमार, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार मिथलेश कुमार, श्याम रंजन, रवि रौशन, आशिफ आलम आदि जख़्मी के रूप में किया गया हैं. इधर स्थानीय लोगो ने बताया की घटना का कैसे हुआ शर्मा टोला में विवादित जमीन पर सड़क बनाने को लेकर मिट्टी भराने का कार्य शांति पूर्ण तरीके से हो रहा था। मिट्टी भराने के कार्य में बार – बार सड़क पर जाम लग रहा था ! जाम से आवागमन करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रहा था ! जाम से परेशान कुल्हाड़ीया गांव के ही आम बिकेता से शर्मा टोली के लोगों के साथ कुछ कहा सुनी हो गया और उस दौरान आम विक्रेता से शर्मा टोली के कुछ लोग ने अभद्र व्यहार की ! आम विक्रेता अपने – आप को अकेले देख कर चुप – चाप अपने घर चला गया। एक घंटे बाद आम बिकेता पांच व दस समर्थक के साथ लाठी -डंडे चाकू से शर्मा टोली सड़क पर स्थानीय लोगो पर हमला बोल दिया ! जिस हमले में शर्मा टोली के युवक घायल सहित सात युवक जख़्मी हो गाया हैं। मौके पर डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की दोनों पक्षों से जख़्मी व्यक्ति आया था जिसमे की कुल सात व्यक्ति था लेकिन एक व्यक्ति जिसका नाम पवन कुमार हैं उसके स्थिति में सुधार नहीं होने के करना बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया हैं। मौके सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के पुलिस बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया ओर पुलिस जाँच में जुटी है।