खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव के समीप निर्माणाधीन अगुवानी एवं सुल्तानगंज महासेतु के निर्माणाधीन एप्रोच पथ फोर लाइन के पास एक अज्ञात शव मिलने से इलाके मे हड़कंप मच गया. इधर सुचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ उक्त जगहों पर पहुंच गया और शव की स्थिति का जायजा लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जो इधर – उधर भटक रहा था। देर रात किसी वाहन ने रविवार की देर रात धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और उसे बगल के भिंडी खेत में खींच कर छोड़ दिया। अनुमानित रूप से घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक द्वारा अपने आपके लिए ऐसा किया गया हैं। लेकिन शव को देखकर लगता है की किसी ने उसकी हत्या किया है क्योंकि की गला के पास कट का निशान है. और यह शव लगता है की दो दिन पूर्व का लगता है उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिला है। इधर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया हैं, पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।