खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर मारपीट के मामले मे महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गया है वही घायलों का पहचान भरतखंड ओपी क्षेत्र के मथुरापुर निवासी सुखाय कुँवार की पत्नी सत्यभामा देवी एवं पुत्र रामबालक कुँवार,मडैया ओपी क्षेत्र देवरी निवासी अरुण सिँह की पत्नी फूल कुमारी एवं पुत्र रविश कुमार के रूप मे किया गया है. वही सभी घायलो को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है. वही परिजनों ने बताया की आपसी जमीन बटवारा को लेकर मारपीट हुआ है वही दूसरी ओर देवरी गांव मे बच्चे बच्चे की लड़ाई मे मारपीट मे घायल हुआ है।