खगड़िया/चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर हटिया से दक्षिण एवं कामा स्थान से 200 मीटर की दूरी पर मक्के के खेत में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इस नरकंकाल का सिर, हाथ एवं धर एक ही खेत में अलग-अलग स्थानों पर पाए गए हैं। जिस मक्के के खेत में यह कंकाल पाए गए हैं वह स्थानीय विजय साह का खेत है। स्थानीय लोग की बात माने तो सुबह जब मजदूर मक्का काटने खेत पहुंचे तो नर कंकाल को देखा गया। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए तथा इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, एएस आई सुरेंद्र महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर नर कंकाल का पंचनामा तैयार कर लैब भेजे जाने की तैयारी की बात कही। नर कंकाल ताजा विगत 5 दिन पुराना बताया जाता है। कंकाल देखने से जानवरों के द्वारा मांस आदि निकाल लिए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह कंकाल किसी आदाबाड़ी गांव के ठाकुर का है, जो ठुठ्ठी मोहनपुर गांव के बहादुर ठाकुर के यहां 12 मई को शादी समारोह में शरीक होने आए थे। इस व्यक्ति की खोज भी की जा रही थी। लेकिन इसके संबंध में न तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी न ही किसी अन्य जगह कोई सूचना ही दी गई थी। हालांकि पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बात स्पष्ट हो पाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद कंकाल को परीक्षण के लिए भागलपुर भेजा जाएगा।