खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट बाजार में उत्पाद मचाते हुए चार शराबियों को चौथम थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरप्तार व्यक्ति को रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार चारों नशेरी बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलीहार गांव के पास कोहाब बासा के बताये जा रहे हैं। वही नशेड़ी की पहचान अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार और छत्री शर्मा के रूप में की गई। मोकर पर चौथम थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरप्तार व्यक्ति को न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।