खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पौरा ओपी क्षेत्र के एक गांव में बीते 26 मई को एक नाबालिक युवती के साथ दो युवक ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वही दोनों युवक ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित परिजन पौरा ओपी मे लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई . सूत्रों के अनुसार नाबालिक युवती 26 मई को अपने खेत पर गया था तभी पीछे से दो युवक अपने हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वह इस मामले में पीड़ित नाबालिक युवती के पिता ने राबड़ी नगर के कन्हैया कुमार यादव, एवं गोसाई गांव शिशबन्नी के कुणाल कुमार यादव को आरोपित करते हुए केस दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। मौके पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापामारी किया जा रहा है जल्द ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।