परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के भरतखंड थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट एवं गोलीबारी से एक व्यक्ति जख़्मी हो गया है।बताया जाता है कि इस दौरान दूसरे पक्षों की ओर से गोलीबारी भी हुई है. जिसमें कि जख़्मी व्यक्तियों का पहचान मथुरापुर निवासी मृत्युंजय चौधरी के पुत्र मिठू कुमार जख्मी हो गए हैं। बिट्टू कुमार के पैर में गोली लगी है। घटना में दूसरे पक्ष के नीलेन्दू कुमार भी घायल बताया जाता हैं। परिजनों की मानें तो उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है।इधर घटना की जानकारी मिलते ही भरतखंड थाना अध्यक्ष रौशन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और गोली लगने से जख्मी युवक को परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। वही कुछ देर बाद सोशल साइट पर भी झड़प का एक वीडियो वायरल होने लगा है।मामले पर थाना अध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गई है और फायरिंग करने वालों में एक शख्स खजरैठा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हैं, जबकि दूसरा उनका भाई है. दोनों पक्षों में जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद था। लेकिन फिलहाल वहां शांति है. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर लोगों की विभिन्न प्रकार के कमेंट आ रहे हैं और लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। इधर पुलिस ने बताया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।