Types of Aadhaar Card: आजकल के समय में लगभग हर सरकारी स्कीम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की आवश्यकता पड़ती है. देश की लगभग पूरी व्यस्क आवादी के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड जारी करने के लिए सरकार ने एक संस्था बनाई है. इसका नाम है यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI). यूआईडीएआई नागरिकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आधार कार्ड बनाने की सुविधा देता है. आधार कार्ड कई प्रकार से होते (Types of Aadhaar Card) हैं. आप इसे फिजिकल रूप के साथ-साथ डिजिटल रूप में भी सेव करके रख सकते हैं. आइए जानते हैं कितने प्रकार के आधार कार्ड होते हैं और किस तरह उसे प्राप्त कर सकते हैं-

1. PVC आधार कार्ड
अगर आप अपने आधार कार्ड को क्रेडिट कार्ड की तरह बनवाना चाहते हैं तो केवल 50 रुपये खर्च करके PVC आधार कार्ड आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें कई तरह की सुरक्षा डिटेल्स दर्ज होती हैं और इसमें सभी नागरिकों की साइन को QR कोड के रूप में सुरक्षित रखना पड़ता है. इस कार्ड को पाने के लिए आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऑर्डर करना पड़ता है. आर्डर करने के 5 से 6 दिन के अंदर यह कार्ड आपके पते पर पहुंच जाता है.

2. एम आधार कार्ड (mAadhaar Card)
आधार कार्ड धारकों की मदद के लिए UIDAI ने एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाना है. इस ऐप के जरिए आप आधार की ई-कॉपी को अपने मोबाइल में सुरक्षित स्टोर करके रख सकते हैं. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही आधार को अपडेट करने पर आपका आधार mAadhaar Card में सेव आधार कार्ड अपने आप अपडेट हो जाएगा.

3. आधार लेटर
अगर आपका आधार कार्ड गायब हो गया है और आपको उसे इमरजेंसी में डाउनलोड करना है तो आप आधार लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक बड़ा मोटा आधार कार्ड होता है जिसमें नागरिकों की सारी जानकारी दर्ज होती है. आप आधार लेटर  को केवल ओटीपी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

4. ई-आधार (E-Aadhaar Card)
आप ई-आधार कार्ड को मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आधार को डाउनलोड करने के बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना पड़ता है. किसी तरह फर्जीवाड़े से बचने के लिए UIDAI मास्क्ड ई-आधार कार्ड (Masked E-Aadhaar) डाउनलोड करने की सुविधा देता है जिसमें केवल आखिर के चार नंबर ही मेंशन होते हैं. इससे आपका आधार डेटा चोरी नहीं हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-

Akasa Air के उद्घाटन पर आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर दिखे थे झुनझुनवाला, 12 महीने में तैयार किया था अकासा को…

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला का निधन, हाल ही में लॉन्च की थी आकासा एयरलाइंस

Source link

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here