खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के रहीमपुर गांव मे दो पक्षों के बीच आपसी रंजेश मे जमकर मारपीट जिसमे कि महिला सहित दो जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी का पहचान रहीमपुर निवासी सीताराम शर्मा कि 70 वार्षिय पत्नी जानकी देवी एवं कैलाश शर्मा के 16 वार्षिय पुत्र रौशन कुमार के रूप मे किया गया है. मौके ग्रामीणों के सहयोग से जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया.मौके पर परिजनों ने बताया कि युवक के माँ ने चापाकल का पट लाने जा रहे थे कि रास्ते मे ही राजेश शर्मा एवं संजीत शर्मा आदि ने लोगो ने युवक के माँ के साथ मारपीट करने लगा माँ को बचाने आये युवक के साथ मारपीट कर जख़्मी कर दिया. मौके पर तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया. मगेबा पर्वत थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि परिजन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जांच कर कारवाई किया जाएगा