खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबता बाजार मे देर सुबह ट्रक कि ठोकर से छात्रा जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी छात्रा का पहचान नायगांव गोदियासी निवासी प्रदीप यादव कि 14 वार्षिय पुत्री सोनाली कुमारी के रूप मे बताई जा रही है. वही स्थानीय लोगो के सहियोग से जख़्मी छात्रा को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख़्मी छात्रा का इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है. सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि महेशखूट व अगुवानी पहुंच पथ के रास्ते से ट्रक एसपी सिंगल कंस्ट्रक्शन का माल को खाली करने जा रहे थे वही (आर्स समाजिक विज्ञानं) निजी कोचिंग सेंटर नरोंगा से छात्रा पढ़ कर घर वापस जा रहे थे कि परबत्ता बाजार मे ट्रक कि ठोकर से जख़्मी हो गया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाल ने बताया कि जानकारी मिली पुलिस अपना प्रक्रिया कर रहे हैं।