खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग घटना मे महिला सहित कुल नौ व्यक्ति जख़्मी हो गया हैं जिसमे की दो व्यक्ति को रेफर कर दिया है. वही जख़्मी का व्यक्ति का पहचान सलारपुर निवासी छंगो प्र0 यादव के पुत्र नविन कुमार एवं पत्नी काजल देवी, रंजीत सिँह की पत्नी कंचन कुमारी, परबत्ता निषाद पेट्रोल पंम्प निवासी कोकन मोहतो के पुत्र चन्दश्वरी मोहतो, नयागांव पंचखुट्टी निवासी अंजनी कु झा के पुत्र अभिनव कुमार, महिंद्रा झा के पुत्र अंजनी झा, अंजनी झा की पत्नी चांदनी झा, रंजीत झा की पत्नी अनित देवी, सलेन्द्र झा की पुत्री पिंकी कुमारी, रंजीत झा के पुत्र रोहित कुमार रूप मे किया गया है वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की सभी व्यक्ति को इलाज किया गया है लेकिन चन्दश्वरी मोहतो,चांदनी झा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।