खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र ने बढ़ रहे अपराध के द्वारा कई अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर परबत्ता थाना सहित दो सहायक थाना द्वारा सुस्ती अंदाज ने अपने कार्यों पर अंजाम देने आदि कई महत्वपूर्ण मामले को लेकर खगड़िया जिले के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने परबत्ता थाना को औचक निरक्षण करने पहुचे थे.विभिन्न दस्तावेजों कागजतों का गहनता पूर्वक जाँच किया गया. जाँच के दौरान परबत्ता थाना सहित दो सहायक थाना प्रभारी को अविलब फरार अपराधियों कार्यवाई करने का आदेश दिया।परबत्ता थाना सहित दो सहायक थाना प्रभारी का समस्त दस्तावेजो को देखने बाद पता चला की जैसे दहेज़ प्रताड़ना, रेप पीड़िता, 307, हत्याकांड आदि सभी मामले को लेकर जल्द से जल्द गिरप्तारी और कार्यवाई करने का सांपदित करने की बात बताया.वही मड़ैया ओपी क्षेत्र के अररिया गांव मे वीते दिनों गोलीबारी मामला प्रकाश में आया था.वही मड़ैया ओपी प्रभारी को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया वही फरारी पंजी को भी देखते हुए कुर्की जब्ती करने का आदेश भी दिया।
Attachments area