खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र एक गांव मे प्रेम प्रसंग मे हुए शादी को लेकर युवती के पिता ने युवक को घर बुलाकर पिट पिट कर जख़्मी कर दिया है। बताते चले कि युवक ने रूपोहाली गांव अपने भरना पोषण के लिए मजदूरी करने आये थे लेकिन उसके बाद युवक को अपने घर बुलाकर जमकर युवक पिट पिट कर किया जख़्मी. वही जख़्मी युवक का पहचान मोजाहिदपुर निवासी सदानंद दास के 21 वार्षिय पुत्र राजदेव कुमार के रूप मे किया गया गया है। मौके स्थानीय लोगो के सहियोग से जख़्मी युवक को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। मौके पर युवक के परिजनों ने बताया कि युवक एवं युवती दोनों प्रेम प्रसंग मे वीते माह मार्च मे दोनों ने चैती दुर्गा पूजा के दूसरी मेला के दिन मे ही युवक युवती ने मंदिर मे ही शादी कर लिया है.जिसके कारण युवक को युवती के पिता ने अपने घर बुलाकर युवक के साथ मारपीट कर जख़्मी कर दिया है। मौके तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख़्मी युवक का इलाज किया जा रहा इलाज के बाद एक्सरे के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौका परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि युवक के साथ युवती के पिता के द्वारा मारपीट कर जख़्मी कर दिया है लेकिन जख़्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है. इलाज के बाद लिखित आवेदन देता है तो युवती के पिता पर कार्यवाही किया जाएगा।