खगड़िया  जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अगुवानी एवं नारायणपुर जीएन बांध को लेकर बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सजग दिख रहे हैं। शनिवार को गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन परबत्ता पहुंचे। उन्होंने जीएन तटबंध समेत अन्य बांधों का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ से बचाव को लेकर तटबंधों की सुरक्षा और किए जा रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ ने नयागांव रिग बांध, तेमथा करारी जमींदारी बांध, लगार जमींदारी बांध, अकहा खजरैठा रिग बांध समेत जीएन तटबंध का मुआयना किया। गोगरी एसडीओ के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-एक, खगड़िया के अवर प्रमंडल पदाधिकारी रेणुका चौधरी भी मौजूद थीं। अधिकारियों ने नयागांव रिग बांध के शून्य से 358 मीटर, तेमथा करारी जमींदारी बांध के शून्य से 420 मीटर का जायजा लिया। जबकि लगार जमींदारी बांध के शून्य से 537 मीटर, अकहा खजरैठा रिग बांध के शून्य से 270 मीटर तक का जायजा लिया। वहीं कबेला, नयागांव, पंचखुट्टी, बिशौनी, दुधैला, कोरचक्का, खारा धार के पास किए जा रहे कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया। जगह-जगह रेन कट को देखते हुए उसकी मरम्मत को लेकर भी कहा। एसडीओ ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर कार्य पूर्ण करें। इस अवसर पर कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार, बसंत कुमार, विजय कुमार, विश्व मोहन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे। सात वर्षों में भी नहीं बना राजीव गांधी सेवा केंद्र

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here