खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के भरतखंड गांव मे बास कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट मे एक व्यक्ति जख़्मी हो गया है वही जख़्मी युवक का पहचान भरतखंड निवासी विजय सिँह के पुत्र अजयकुमार सिँह के रूप मे किया गया है. मौके पर ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताता कि जख़्मी युवक का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिया गया है
