खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में एक 3 वर्षीय बच्ची की कीटनाशक दवाई पीने मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है. मौके पर परिजनों ने बताया कि रेशमी कुमारी रोज की तरह अपने घर में खेल रही थीं, कि खेलने के दौरान हीं घर में रखे खेत के उपयोग के लिए कीटनाशक दवा का सेवन कर ली, जिसके पश्चात बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहीं आनन फानन में बच्ची की प्राथमिक उपचार व इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। दुर्भाग्यवश जब तक में रेशमी को उनके परिजन डॉक्टर के पास पहुंची, कि उससे पहले हीं रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थीं। इधर सूचना मिलते ही पसराहा थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. मौके पसराहा थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने बताया कि घटना के जानकारी मिले ही पुलिस बल पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के खगड़िया भेज दिया गया लेकिन परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन आने जे बाद आगे कि कार्यवाही किया जाएगा।