खगड़िया जिले परबत्ता प्रखंड के मरैया ओपी क्षेत्र के बैसा मोड़ के पास पिकअप और बस के बीच जोड़दार टक्कर मे एक सवारी जख़्मी हो गया वही महेशखुट एवं अगुवानी के पहुंच पथ के रास्ते से टेम्पू द्वारा इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान अगुवानी बवराहा निवासी राजी पंडित जे पुत्र बिदुर कुमार के रूप मे किया गया है। मौके पर परिजनों बताया की खगड़िया से इलाज करके बस से अपने घर आ रहे थे इसी बीच बैसा मोड़ के यह घाटा हुआ है। मौके पर तैनात डॉ ने बताया की जख़्मी व्यक्ति को इलाज किया गया लेकिन स्थिति मे सुधार है अगर सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है