खगड़िया जिले के अलौली प्रखंण्ड के मोरकाही थाना क्षेत्र कोयला डीह गांव के पास बागमती नदी घाट पर शनिवार को एक युवक का शव मिला। युवक होली खेलने के बाद नदी में नहाने गया और और यही वो डूब गया था। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। बरामद शव की पहचान अलौली प्रखंड स्थित बांध चातर पंचायत अंतर्गत संतोष घाट गांव के वार्ड संख्या निवासी 9 निवासी राजेंद्र साह के 24 पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। दिलखुश का शव मिलने की खबर पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जबकि मौके पर परिजन भी पहुंच गए। मोरकाही के थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमाॅर्टम कराया गया और परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों युवक नदी में लापता हो गया था। होली के दिन डूब गया था युवक दिलखुश होली के दिन बागमती नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया था। इसकी स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन की थी। मगर काफी प्रयास के बावजूद कोई अता पता नहीं चल पाया। इधर, युवक का शव हादसे के चौथे दिन शनिवार को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर कोयला घाट के पास बरामद किया गया।