खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला डुमरिया गांव के पास चिमनी भड्डा के पास मोटरसाइकिल से जख़्मी हो गया है. मौके पर स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही जख़्मी युवक क पहचान श्रीरामठूठी निवासी गरीब शर्मा के 19 वार्षिय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप मे लिया गया है। मौके पर परिजनों ने बताया की कुछ लडके के साथ घूमने की गया था। मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने बताया की जख़्मी युवक को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है