परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र परबत्ता में राष्ट्रीय किसान मजदूर समन्यव्य संघर्ष मोर्चा एवं अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आम हड़ताल के समर्थन में इंडिया गठबंधन के दुआरा बिहार बन्द को सफल बनाने के लिए रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कार्यालय परबत्ता में सी०पी०आई अंचल मंत्री कॉमरेड कैलाश पासवान के अध्यक्षता में बैठक किया गया है। मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर मजदूरों को शोषण करने के उद्देश्य से नयामजदूर विरोधी कानून मोदी सरकार बनाकर मजदूरों का दमन करना चाहती है। जिससे की मजदूर, को गुलाम बनाया जाय। मजदूरों के पक्ष में और केंद्र सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल, 9 जुलाई, 2025 को बिहार बन्द का अहवान किया है। बैठक में फैसला लिया है की परबत्ता बाजार, को शांतिपूर्वक ढंग से बन्द कराया जाय और परबत्ता बाजार के दुकान दार भाई, वाहन मालिक, टेम्पू, टोटो, रिक्सा, तमाम मजदूर, किसान बस, ट्रक मालिक, आम जनता से अपील करते हुए निवेदन किया है की 10 बजे दिन से 12 बजे दिन तक मात्र दो घण्टे अपनी गाड़ी घोड़ा, दुकाने, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय स्वतः बन्द कर हमें जनहित में महती कार प्रदान करने की कृपा करेंगे बैठक में उपस्थित सीपीआई एम०एल के जिला संयोजक कॉमरेड अरुण कुमार दास, सीपीआई एम०के लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड नविन कुमार, जिला नेता कॉमरेड सुनील मंडल, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव, VIP के प्रकाश सहनी, कांग्रेस के प्रभाकर यादव, राजद के नगर अध्यक्ष इमाम अली, सीपीआई के सुरेंद्र राय, सीपीआई एम के पंकज यादव थे। परबत्ता के बुद्दी जीव, बुजुर्ग, किसान, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों माताओ बहनो इस आंदोलन को सफल बनाने में साथ दे, अपील किया है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here