क्राइम रिपोर्टर गुरुदेव कुमार खगड़िया
खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के खिराडीह पंचायत के समिति सदस्य कृष्णदेव ठाकुर उर्फ ननकू ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताते चले की पंचायत समिति सदस्य कृष्णदेव ठाकुर उर्फ ननकू ठाकुर को शनिवार को देर रात्रि को शराब पीकर हंगामा कर रहे थे की किसी ने सूचना पुलिस दिया जिसके बाद पुलिस ने छापमारी कर गिरप्तार कर लिया है। इधर परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया की गिरप्तार व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. की मौके पर पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। न्यायालय के अभिरक्ष में भेजा गया है।