खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र मदारपुर पंचायत के वर्तमान वार्ड नम्बर-10 के वार्ड सदस्य दीपक यादव के ऊपर अपराधियों के द्वारा बीते दिन गोली चलाया गया था। जिसमें की दीपक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है जख्मी दीपक को सिर में गोली लग गया था। वही ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया था। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया था। गोली दीपक के सर में लगी थी,और बीते रात को उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार बताते चले कि दीपक यादव के पिता राजकुमार यादव का भी पूर्व में वार्ड नम्बर-10 के वार्ड सदस्य रह चुके थे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता के नाते से उनके पुत्र दीपक को वार्ड सदस्य बनाया गया था वहीं दीपक यादव दो भाई थे। जिसमे कि दीपक यादव अपने जीवन यापन के लिए सेंट्रिग का भी काम करते थे। वहीं घटना जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को महेशखुंट थाना के पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया गया है, वही पूछताछ के बाद स्पष्ट होने के बाद अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेज दिया जाएगा।मौके पर डीएसपी ने बताया की तीन व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है के बाद आगे की कार्रवाई करें।