सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ में छः दिन पुर्व कासीमपुर के रैयत किसानों द्वारा कार्य बंद कराने पर हुये पथराव एंव लाठीचार्ज
खगड़िया:- सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ में छः दिन पुर्व कासीमपुर के रैयत किसानों द्वारा कार्य बंद कराने पर हुये पथराव एंव लाठीचार्ज को लेकर आज सोमवार को एसडीओ धन्नजय कुमार,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,सोओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर भारी संख्या मे दल बल के साथ अगुवानी एप्रोच पथ पहुचकर अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण कार्य कराया गया। इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार ने मिडिया को बताया कि अगुवानी एप्रोच पथ निर्माण कार्य शुरू कराया गया हैं। पुल मे मजिस्ट्रेट सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार को नियुक्त किये गये हैं।साथ ही पुलिस बल कि तैनाती कि गई हैं। डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने मिडिया को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ अगुवानी एप्रोच पथ का कार्य शुचारु रुप से किये जा रहे हैं। इस दौरान बडी संख्या मे जिला एंव स्थानीय पुलिस सहित कर्मचारी मौजुद थे।